
कूचबिहार में जिला व नगरपालिका स्तर पर ‘विवेक चेतना उत्सव’ आयोजित
स्वामी वीवेकानन्द जी की 155वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में कूचबीहार में जिला व नगरपालिका स्तर पर ‘विवेक चेतना उत्सव’ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कूचबिहार सदर गवर्मेन्ट हाईस्कूल से जिला स्तर विवेक चेतना उत्सव के मद्देनजर एक रैली निकाली गयी। रैली ने कूचबिहार शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
रैली में जिला शासक कौशिक साहा, अतिरिक्त जीलाशासक सुनिल अग्रवाल समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।
जिलाशासक कौशिक साहा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के लिये एक आर्दश है। उनकी जयंती को ध्यान में रख कर ‘विवेक चेतना उत्सव’ का आयोजन किया गया है।
Leave a Comment