
सिलीगुड़ी के दागापुर के पास लापता नाबालिग का शव बरामद
सिलीगुड़ी के दागापुर के पास से शनिवार को एक नाबालिग का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। ज्ञात हुआ है कि उक्त नाबालिग शुक्रवार से लापता था।
शनिवार को उसके घर से कुछ दूरी पर एक नाले के पास से खून से सना उसका शव बरामद किया गया। नाबालिग के चेहरे पर चोट के निशान है।
हालांकि, उसकी मौत के कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जाकनारी पुलिस को दी, जिसके बाद प्रधाननगर थाने से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम छाया हुआ है।
Leave a Comment