
सिलीगुड़ी में दिनदहाड़े हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी नगरनिगम के 17 नंबर वार्ड के काॅलेजपाड़ा इलाके में एक व्यक्ति की हत्या से इलाके मेें हड़कंप मच गया। मृतक का नाम रंजन दास (48) बताया गया है। दूसरी ओर सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने इस घटना के आरोपी राजीव दास को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह सिलीगुड़ी काॅलेज के सामने रंजन दास पर राजीव दास ने धारदार हथियार से हमला किया। राजीव दास लगातार रंजन दास पर हमला करता रहा। आरोपी ने मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बाघाजतीन पार्क के सामने से पकड़ा लिया।
इसके बाद उसकी सामुहिक पिटाई की गयी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की खबर दी गयी। खबर मिलते ही एसीपी जोन (1) देनदुप शेर्पा के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची और उक्त आरोपी राजीव दास को गिरफ्तार किया।
फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस तैनात है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले रजंन दास ने उसकी मां के साथ मार-पीट की थी। उसने इसका बदला लेने के लिये रंजन की हत्या की है।
दिनदहाड़े शहर में हत्या की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए है। इस घटना से सिलीगुड़ी ग्लर्स स्कूल व सिलीगुड़ी काॅलेज परिसर के विद्यार्थियों में आंतक फैल हुआ है।
Leave a Comment