सिलीगुड़ी , 20 मार्च (नि.सं)। सिलीगुड़ी से सटे विधाननगर के एक चावल फैक्ट्री में सुरक्षागार्ड और चालकों की मिलीभगत से करीब 25 लाख रूपये की धान की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो सुरक्षागार्ड को गिरफ्तार किया है। औद्यौगिक क्षेत्र विधाननगर के एक प्रतिष्ठित चावल फैक्ट्री एम्.जी ग्रेन प्रॉडक्ट परिवेट लिमिटेड में लंबे समय से वहां के सुरक्षागार्ड तथा चालक मिलकर कंपनी को चुना लगा रहें थे। कंपनी के प्रबंधक ने बताया है कि बाहर से आने वाले धान के ट्रकों से वजन में गोलमाल किया जाता था। ट्रक चालक फैक्ट्री परिसर में आने के पहले ही धान की बोरियों को बहार बेच देते थे और यहां सुरक्षागार्ड गलत वजन दर्ज करा अपना कमीशन लूट लेते थे। कंपनी के अधिकारियों को जब गड़बड़ी की भनक लगी तब स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिक दर्ज कराई गयी। पुलिस ने जांच के दौरान पेंथर सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से तैनात दो सुरक्षागार्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है, परंतु अबतक कोई बरामदगी की सूचन नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने पहले इसी चावल फैक्ट्री से एक चावल लदा पूरा ट्रक रास्ते से गायब हो गया था।