सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत मिलनपल्ली के पीएनटी गली इलाके में दिनदहाड़े एक घर में चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पहले आरोपी की शिनाख्त की। इसके बाद गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद बीती रात पुलिस ने अभियान चलते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम प्रकाश देव है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड अंतर्गत मिलनपल्ली इलाके का निवासी है। उसके पास से चोरी हुए कुछ सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में प्रकाश देव ने बताया कि उसने अपने एक साथी की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है। फिलहाल, पुलिस बाकी के सोने के आभूषण बरामद करने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
