कालचीनी थाने के गोरूमारा के पास एक ट्रक पलटने से करीब 15 व्यवसायी घायल हो गये। घटना के बाद घायलों को लोधाबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अलीपुरद्वार अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कालचीनी, हेमिल्टनगंज आदि जगहों से व्यवसायी काम के लिये ट्रक में सवार हो आठियाबाज़ार की ओर जा रहे थे। गोरूमारा के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते व्यवसायी घायल हो गये। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई।