खोरीबाड़ी, 10 अगस्त (नि.सं.)।बच्चा चोरी की अफवाह के मद्देनजर जागरूकता अभियान नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत की औऱ से क्षेत्र में बच्चा चोरी होने की अफवाह के मद्देनजर अजमाबाद टी स्टेट में एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नक्सलबाड़ी पंचायत प्रधान अरूण घोष, रूरल हॉस्पिटल नक्सलबाड़ी की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन विराज सरकार, पंचायत सदस्य नारायण खेरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन विराज सरकार ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बच्चा चोरी होने की अफवाह से लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। इसके मद्देनजर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।