खोरीबाड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड के अटल में ग्रामीणों को साथ ले एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजना प्रसार कन्वेनर, दिल्ली के वक्ता राहुल कुमार शाह उपस्थित थे।
वक्ता राहुल कुमार शाह ने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत सारी ऐसी योजनाओं को संचालित कर रही है, जिससे लोगों को बहुत लाभ पहुंचेगा।
इस दौरान कई ग्रामीणों ने आवेदन भी किया। इस मौके पर भाजपा टी वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय कमिटी के सदस्य उमाशंकर दुबे आदि उपस्थित थे।