चलती ट्रेन में अस्वस्थ होकर एक हॉकर की मौत हो गयी। मृतक का नाम सौमित्र दत्त (52) बताया गया है। वह सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाने के नवग्राम का निवासी था।
ज्ञात हुआ है कि शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी-अलीपुरद्वार पैसेंजर ट्रेन में कुछ सामान बेचने के लिये सौमित्र दत्त ट्रेन में चढ़े थे। इसके बाद सेवक के पास वह अचानक अस्वस्थ हो गये। कुछ देर में ट्रेन में ही उनकी मौत हो गयी।
माल जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।