चाय श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी जैसी समस्या को लेकर दो दिवसीय सीटू का दार्जिलिंग जिला सम्मेलन 18 नवंबर से कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल घर मे आयोजित होने जा रहा है।
हिलकार्ट रोड स्थित सीटू पार्टी कार्यालय में सीटू के राज्य सचिव समन पाठक ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। समन पाठक ने बताया कि 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले दार्जिलिंग जिला सम्मेलन में सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि चाय श्रमिकों की न्यूतम मजदूरी व 18 हजार वेतन के साथ साथ तीन हजार पेंशन जैसी मांग सम्मेलन में रखी जायेगी। श्री पाठक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के हठी सिद्धान्त की वजह से चाय श्रमिकों की माली हालत काफी दयनीय हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम सेसभी श्रमिकों व ट्रेड यूनियन को एक साथ रहने को कहा जायेगा। राज्य सचिव के अनुसार राज्य में हिमुल के मजदूरों के साथ ही खराब व्यवहार किया है इसका भी प्रतिवाद किया जाएगा।