कूचबिहार, 10 अगस्त (नि.सं.)। कूचबिहार एक नम्बर प्रखंड के घेखिरघाट जूनियर हाई स्कूल में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल प्रांगण में एक बम दिखाई दिया। बम मिलने की खबर फैलते ही फौरन शिक्षकों ने स्कूल में छुट्टी कर दी।
घटना की खबर पाते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम को बरामद कर अपने साथ ले गयी। बाद में पुलिस ने तोर्षा नदी के पास ले जाकर उक्त बम को निष्क्रिय किया। इसी बीच पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आज सुबह एक बालक विद्यालय के मैदान में खेल रहा था। वह उक्त बम को गेंद समझ कर खेलने लगा। उसी वक्त बच्चे के एक परिजन ने जब बम को पहचाना तो उसे तुरंत बम को पानी की बाल्टी में डाल दिया।
इसके बाद घटना की खबर पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस ने आकर बम को अपने कब्जे में लिया। बाद में बम को निष्क्रिय कर दिया गया। इस घटना से स्कूल के शिक्षक सहित इलाके के ग्रामीण बुरी तरह आतंकित है । पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर अगले सोमवार को भी आतंकित विद्यार्थी स्कूल आयेंगे कि नहीं इसे लेकर संशय बना हुआ है।