सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। प्यादा ने मादक पदार्थ तस्करी के धंधे के वर्दी वाला मास्टरमाइंड का सनसनीखेज खुलासा किया है। एसओजी और एनजेपी पुलिस ऑपरेशन के तहत मादक तस्करी कांड में जेल पुलिस का एक कॉंस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कॉंस्टेबल का नाम मुबारक अली है। वह सिलीगुड़ी जेल का कॉंस्टेबल था। वर्तमान में मुबारक अली उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रिजनर वार्ड (कारागार विभाग)का इंचार्ज के रूप में तैनात था। जेल पुलिस के कॉंस्टेबल मुबारक अली पर आरोप है कि वर्दी के आड़ में वह मादक तस्करी का कारोबार चला रहा था। आपको बता दें कि एनजेपी पुलिस गत शनिवार को जेल पुलिस के कॉंस्टेबल मुबारक अली को हिरासत में लिया था।
इसके बाद उससे पूछताछ करने के बाद मादक तस्करी कारोबार में शामिल होने की बात सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। रविवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आदेश दिया आरोपी कांस्टेबल मुबारक अली को 9 दिन की रिमांड पर रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 1 अगस्त को एसओजी ने गुप्त सूत्रों के आधार पर मुकिद आलम नामक एक व्यक्ति को मेडिकल संलग्न कावाखाली विश्व बांग्ला शिल्पी हाट के पास से नगद 5 लाख रूपये और 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान मुकिद आलम ने यह सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मुकिद आलम ने बताया था कि उसे जेल पुलिस के कॉंस्टेबल मुबारक अली ने बिक्री करने के लिए ब्राउन शुगर दिया था।
इसी बंयान के आधार पर एनजेपी पुलिस ने कॉंस्टेबल मुबारक अली को गिरफ्तार किया। आरोप यह भी है कि कॉंस्टेबल मुबारक अली जेल के अंदर भी मादक पदार्थ को पहुंचाता था। साथ ही जेल के अंदर दोगुनी कीमत पर कारागार के अंदर ब्राउन शुगर बेचता था।
पुलिस की अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि मेडिकल के कारागार विभाग के इंचार्ज के पद पर रहने के दौरान मुबारक अली ने आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट बदल देता था।पुलिस इसकी बारिकी से जांच कर रही है। इस विषय पर पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा है कि मुबारक अली नामक एक और व्यक्ति को एनडीपीएस केस में गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच शुरू की गई है। इसलिए ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।