सिलीगुड़ी, 9 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग के तकभर में आज सांसद राजू बिष्ट को काले झंडे दिखाये गये। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आज सांसद राजू बिष्ट जब तकभर जा रहे थे तभी रास्ते में विनयपंथी मोर्चा के सदस्यों ने उन्हें काले झंडे दिखा कर गो बैक के नारे लगाये। उन लोगों ने आरोप लगाये कि चुनाव से पहले राजू बिष्ट ने जनता से जो वादे किये थे, उन्होंने वह पूरे नहीं किये।
इस संबंध में सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि तकभर के रास्ते में शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने इसके पीछे तृणमूल का हाथ होने का आरोप लगाया है।