अलीपुरद्वार, 16 अक्चूबर (नि.सं.)। डुआर्स के पर्यटन उद्योग में मंदी देखी जा रही है। अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष डुआर्स में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा के वक्त यहां जितने पर्यटक आते हैं, इस वर्ष उससे 40 प्रतिशत पर्यटक कम आये हैं।
कइयों का कहना है कि डुआर्स में कम विकास के कारण पर्यटक इस ओर आकर्षित नहीं हो रहे। हालांकि, पर्यटकों का कहना है कि आर्थिक मंदी के कारण वे लोग घूमने-फिरने से कतरा रहे हैं और अपने बजट में काट-छांट कर रहे हैं।
डुआर्स के गोरूमारा, बक्सा, जलदापाड़ा वनांचल के अलावा जयंती, बक्सा फोर्ट सहित अन्य जगहों पर पर्यटकों का जमावड़ा देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।