दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत बेलबाड़ी रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की टक्कर से एक प्रौढ़ की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त गंगारामपुर के बेलबाड़ी के मस्जिदपाड़ा निवासी सतार मियां (60) के रूप में हुई है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह सतार मियां साइकिल चला कर रेलवे ब्रिज पार कर कॉलेज मोड़ की तरफ़ जा रहे थे, तभी मालदा से बालुरघाट जाने वाली गौड़ एक्सप्रेस के धक्के से वे दूर जाकर गिर पड़े। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये।
गांव वालों की नज़र जब घायल वृद्ध पर पड़ी तो वे लोग तुरंत उन्हें गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर गया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी।