सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं,सिलीगुड़ी के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत रवींद्र सरानी के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। कभी पानी आता है, लेकिन वह भी इतनी धीमी गति से गिरता है कि उससे कुछ नहीं होता है। ऐसे में कई परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे है।
आरोप है कि विभिन्न जगहों पर इसकी जानकारी देने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। पानी नहीं मिलने से इलाके के कुछ परिवार दुकान से पानी खरीद रहे हैं। इस संबंध में नगर प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार ने कहा मुझे इस मामले की जानकारी नहीं थी।। मैं जल सेवा के प्रभारी को इसकी जानकारी दूंगा। अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा।