कार्सियांग थाना अंतर्गत गयाबाड़ी रेलवे स्टेशन संलग्न एक मकान में आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गयी। यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे घटी।
ज्ञात हुआ है कि इस अग्नीकांड में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कार्सियांग अस्पताल में चल रहा है। दूसरी ओर, इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल के दो इंजिन घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की तत्परता में एवं दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।