कालचीनी, 22 अक्टूबर (नि.सं.)। सड़क का निमार्ण कार्य उचित तरीके से न करने का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने काम बदं करवाया दिया। सूत्रों के अनुासार जिला परिषद की ओर से कालचीनी ब्लॉक के हैमिंटनगंज के रवींद्रनगर से यूनियन एकाडमी तक सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था। आरोप है कि ठेकेदार घटिया क्वालिटी की सामग्रियां प्रयोग की जा रही थी।
स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का निमार्ण सही तरीके से किया जाये। इस संबंध में ठेकेदार गौतम सरकार ने कहा कि इंजीनियर की सलाह पर काम किया जा रहा है और नियमों के अनुसार ही काम किया जा रहा है।