दार्जिलिंग,16 सितंबर(नि.सं)। जीटीए स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स के तत्वावधान में "मुख बंद काम शुरू" ट्रस्ट द्वारा गोर्खा टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय और जीटीए स्तर पर आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल 50 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
क्षेत्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता सेंट रोबर्ट्स स्कूल, सेंट अलफोनसस स्कूल और मारवाड़ पैलेस में आयोजित हुआ। "मुख बंद काम शुरू" ट्रस्ट के सचिव ए. प्रधान ने बताया कि 3 घंटो तक चली इस प्रतियोगिता में सेंट जोसफ स्कूल ने प्रथम, डॉ ग्राहम्स होम्स ने दूसरा और सेंट ऑगस्टीन्स स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
(इंटरनेट फोटो)