नक्सलबाड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं)। मजदूरों से भरा एक बोलेरो नेपाल में ईंट भट्ठे पर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक की मौत हो गई है। जबकि बच्चे समेत 8 घायल हो गए है। मंगलवार सुबह नक्सलबाड़ी में एशियन हाईवे के क्वार्टर मोड़ पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दिन सुबह कूचबिहार के मजदूरों को लेकर एक बोलेरो नेपाल में ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे थे। तभी बुलेरो ने क्वार्टर मोड़ पर खड़े एक लॉरी को टक्कर मार दी और सड़क किनारे खड्ढे में पलट गया।
तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। बाद में नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां मजदूरों के सरदार रसीद मियां की मौत हो गई। जबकि घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
