पूरे शहर में विभिन्न जगहों पर स्थापित दिग्गजों की मूर्तियां साल भर रखरखाव के अभाव में मैली पड़ी रहती है। किसी विशेष दिन पर इन्हें साफ कर माल्पार्पण कर दिया जाता है, लेकिन इसके अलावा हर दिन इन वीर योद्धाओं, या विख्यात लोगों की मूर्तियों का एक ही हाल होता है। पूरे सिलीगुड़ी में ऐसी कई मूर्तियां हैं। अब इन मूर्तियों की साफ-सफाई के लिये यूनिक सोशल वेलफेयर सर्विस टीम ने कदम आगे बढ़ाया है। हर रविवार को इस टीम के सदस्य विभिन्न जगहों पर मूर्तियों की साफ-सफाई करते हैं। इनके इस काम की प्रशंसा कइयों ने की है।