कूचबिहार जिला स्थित मेखलीगंज जमालदह में काली पूजा का चंदा न देने के वजह से मछली व्यवसाई के साथ मारपीट करने के आरोप सामने आये है। मारपीट करने का आरोप सत्ताधारी दल के उप-प्रधान पर लगा है। इस घटना के विरोध में आज मछली व्यवसियो ने आंदोलन करते हुए उप-प्रधान को सजा देने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जमालदह मछली व्यवसाई कनु दास को उप-प्रधान प्रशांत कुमार साह द्वारा कालीपूजा का टिकट दिया गया था। मगर जब व्यवसाई ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोप है कि उप-प्रधान ने कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुंच कर मछली व्यवसाई के साथ मारपीट की और उसकी दुकान में तोड़-फोड़ की।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आज बाजार के समस्त मछली व्यवसाइयों ने रोष जताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है।