सिलीगुड़ी , 26 अक्टूबर (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्सियांग में एक प्रशासनिक बैठक से वर्चुअल तरीसे खोरीबाड़ी मॉडल स्कूल का उद्घाटन किया। बताया गया कि अगले शैक्षणिक सत्र से इस स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।4 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से 14 कक्षाओं का निर्माण किया गया है।
इस दौरान एसजेडीए सदस्य काजल घोष, सिलीगुड़ी शिक्षा जिले के चेयरमैन दिलीप राय, पूर्व चेयरमैन सुप्रकाश राय, खोरीबाड़ी ब्लॉक के संयुक्त बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।