मयनागुड़ी, 13 नवंबर (नि.सं.)। मयनागुड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की तरफ से आज आमबाड़ी बाजार में एनआरसी के विरोध में एक पथसभा आयोजित की गयी। इस सभा में मुख्य वक्ता के रुप में जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल घोष उपस्थित थे।
इसके अलावा सभा में उपस्थित जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा रुमा मुंशी, मयनागुड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप घोषाल, प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्री शक्ति चट्टोपाध्याय, जिला कांग्रेस नेता पूर्णदेव राय, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव गणेश घोष आदि ने भी अपने-अपने वक्तव्य रखे।