उदलाबाड़ी चाय बागान मोड़ इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।ज्ञात हुआ है कि बुधवार तड़के एक ट्रक उदलाबाड़ी की ओर जा रहा था तभी उदलाबाड़ी चाय बागान मोड़ इलाके में अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिसके चलते ट्रक चालक व खलासी घायल हो गये।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घने कोहरे केे कारण उक्त दुर्घटना घटी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है और घटना की जांच कर रही है।