कूचबिहार लोकसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार निशिथ प्रमाणिक ने कूचबिहार जिला प्रशासन एवं जिला चुनाव आयोग के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार निशिथ प्रमाणिक ने जिलाशासक कार्यालय पहुंच कर चुनाव आयोग को उक्त ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि भाजपा को चुनाव प्रचार करने नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकियां भी दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां का पुलिस प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के दबाव में ये सब कर रहा है और इसी के खिलाफ आज ज्ञापन सौंपा गया है। यदि इसके बाद भी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया को अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा।