सिलीगुड़ी, 13 जून (शुभम पाल)। फिलहाल पर्यटन का मौसम चल रहा है और देश के विभिन्न जगहों से लोग यहां घूमने आ रहे हैं। ऐसे में कुछ दिनों से आरोप उठ रहे हैं कि वाहन चालक पर्यटकों से अतिरिक्त किराया वसूल रहे हैं। इस संबंध में चर्चा करने हेेतु गुरूवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने वाहन चालकों के संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में वाहन के किराये को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उत्तर बंगाल घूमने आये पर्यटकों को किसी हैरानी का शिकार न होने पड़े इस पर भी मंत्री ने चर्चा की। मंत्री गौतम देव ने बताया कि वाहन चालकों के संगठनों से कहा गया है कि वे पर्यटकों से अतिरिक्त किराया ना लें।