पूजा में सुरक्षा के लिए 1641 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात: पुलिस कमिश्नर

सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं)। दुर्गा पूजा को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पूजा के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है। इस बार पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गयी है।


सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कार्यालय में नए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने पूजा की तैयारियों को लेकर एक पत्रकार सम्मलेन किया। इस दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष और भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस बार दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 216 पुलिस ऑफिसर, 800 कॉंस्टेबल और 400 होम गार्ड, 225 महिला पुलिस तैनात रहेगी। कुल मिलाकर इस बार पूजा में सुरक्षा के लिए 1641 पुलिस कर्मी को तैनात रखे जाएंगे। वहीं, महिलाओं सुरक्षा के लिए विनर्स दस्ता भी अहम भूमिका में शहर के सडकों पर नजर आएगी।

वहीं, उन्होंने कहा कि पूजा और विर्सजन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा या नही साफ़ कर दिया जायेगा। दूसरी तरफ, कार्निवल तक के लिए शहर में ट्रैफिक की विशेष तैयारी की जा रही है। आम लोगो को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए पूजा के दौरान ट्रैफिक नियम पंचमी शाम से शुरू हो जाएगी। बाहरी राज्य आने-जाने वाली बसे और मालवाही गाड़ी ईस्टर्न बाइपास से नौकाघाट होते हुए चलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *