कोलकाता, 7 सितंबर (नि.सं.)। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को अस्वस्थता के कारण नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। बीती रात ही उन्हें कोलकाता के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत खराब है। उनकी अस्वस्थता की खबर पाकर गत 28 अगस्त को राज्यपाल अपनी पत्नी के साथ उनसे मिलने गये थे। नर्सिंगहोम सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार है। चिंता की कोई बात नहीं है।