इस्लामपुर, 13 जुलाई (नि.सं.)। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र की सहयोगिता एवं उत्तर दिनाजपुर जिला पीपल फॉर एनिमल्स के तत्वावधान में रायगंज के कुमारडांगी स्थित ओरियन एजूटेक के संचालन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 60 लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के प्रधान अधिकारी असीम मजुमदार, प्रशिक्षक अर्क मजुमदार उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटरी ब्लॅड डोनर्स फोरम के सचिव सुब्रत सरकार, पशु प्रेमी संगठन, उत्तर दिनाजपुर पीएफ के सचिव गौतम तांतिया, अध्यक्ष गोपाल मित्र, कोषाध्यक्ष निवारण देवनाथ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।