सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (बाप्पा घोष)। दार्जिलिंग जिला शाखा पश्चिम बंग ग्रुप डी सरकारी कर्मचारी समिती की तरफ से आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक कौशिक समाजदार, समिती के जिला सचिव अविनाश मोदक एवं समिती के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में 60 युनिट रक्त का संग्रहित किया गया। समिती कि ओर से रक्तदाताओं को फूल का गुलदस्ता देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।