अलीपुरद्वार, 20 जुलाई (नि.सं.)। सरकारी ऐप के जरिए खाद्य साथी योजना के तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कथित तौर पर रूपये लेने के आरोप में शामुकतला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम परितोष बर्मन है। वह अलीपुरद्वार जिले के भाटीबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके के खलीसामारी का रहने वाला है।
बताया गया है कि फिलहाल अलीपुरद्वार जिले में लोगों के घरों में जाकर राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम चल रहा है। आरोप है कि खलीसामारी निवासी परितोष बर्मन दूसरे जिले से सरकारी आईडी खरीदकर रूपये के बदले राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करा रहा है। जिसके बाद अलीपुरद्वार 2 ब्लॉक सुपरवाइजर मजीदुल हक अंसारी ने जिला सुपरवाइजर को लेकर खलीसामारी में छापेमारी है।
परितोष बर्मन अवैध रूप से विन्ह जिले से सरकारी ऐप खरीद कर राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आम लोगों से रूपये ले रहा है यह साबित होने के बाद उसके खिलाफ शामुकतला थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी गयी। शिकायत के आराध पर शामुकतला पुलिस ने सोमवार रात को परितोष बर्मन को गिरफ्तार किया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।