सिलीगुड़ी,1 दिसंबर (नि.सं.)। सरकारी दिशानिर्देशों की अवहेलना करते हुए देर रात तक बार और पब चलाने के आरोप में बार मालिक के साथ ही दो मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मालिक का नाम प्रिंस जैन और मैनेजरों के नाम मनीष सिंघों और अभिजीत मजूमदार है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित यह बार और पब निर्धारित समय के बावजूद देर रात तक चलता था। जिसे लेकर कई बार पुलिस के पास शिकायत की गई थी। जिसके तहत बीते कल रात एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बार में छापेमारी की।
वहीं,सरकारी निर्देशिका की अवहेलना करते हुए देर रात तक पब और बार चलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।