सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी का स्वर्ण व्यवसायी सोनू साह गत 9 दिनों से लापता हैं। लेकिन सोनू साह की कहीं से कोई खबर नहीं मिलने से सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, सोनू की गुमशुदगी के तीन दिन बाद उसकी वाहन सेवक स्टेशन के पास से मिली है। हालांकि, सोनू का अभी तक कोई सुराग नहीं मिली है।
जानकारी मिली है कि सोनू साह एक स्वर्ण व्यवसायी है। चंपासारी इलाके में उसकी एक ज्वेलरी की दुकान है। सोनू साह पत्नी ने कहा कि गत 21 तारीख को उनके पति सोनू अपनी वाहन लेकर पेमेंट लेने के लिए सिक्क्मि के सिंगताम के लिए घर से निकले थे।उस दिन साढ़े 12 बजे के आसपास उनकी आखरी बार सोनू से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से उनकी फोन बंद है। आज सोनू के लापता हुए नौ दिन बीत चुके है। लेकिन न तो सोनू और न ही उनकी कोई खबर नहीं मिली है। सोनू की पत्नी आगे कहा कि गुमशुदा के तीन दिन बात सोनू की गाड़ी सेवक स्टेशन के पास मिली थी।
उन्होंने प्रधान नगर थाने में सोनू की गुमशुदा की एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पुलिस हाथ उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इधर, सोनू का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। प्रधान नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।