रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमलों की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी लिये चाय बागान के निवासियों को जागरूक करने के लिये दलगांव रेंज के वन कर्मी सामने आये है। इसके अलावा दलगांव रेंज अधिकारियों ने चायबागान के नजदीक विभिन्न स्कूलों में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शुक्रवार को दलगांव रेंज अंतर्गत दलमोड़ चाय बागान, मकड़ापाड़ा चाय बागान, दलमोड़ गुरूंग बस्ती इलाका अंतर्गत स्कूलों के छात्र-छात्राओें को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों को तेंदुएं के हमलों के सम्बंध में जानकारी दी गयी।