मंगलवार सुबह उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कूचबिहार एवं जलपाईगुड़ी जिलों के विभिन्न जगहों पर तूफान का प्रभाव देखा गया।
कई जगहों पर अब तक बिजली परिसेवा बाधित है। कई जगह बड़े पेड़ों के गिरने से घर एवं दुकानें क्षतिग्रस्त हो गये। तूफानगंज शहर में भी एक पेड़ गिरने से एक दुकान पूरी तरह तहस-नहस हो गयी। हालांकि इस घटना में हताहत की खबर नहीं है, लेकिन मेन रोड पर यातायात बाधित हो गया है। पेड़ को सड़क से हटाने का कार्य किया जा रहा है।