सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)। एक बार फिर से पहाड़ की हसीन वादियों में टॉय ट्रेन दौड़ने को तैयार है। डीएचआर से मिले प्रस्ताव को दार्जिलिंग के डीएम ने राज्य सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के पास भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 9 नवंबर को जीएम संजीव राय ने टॉय ट्रेन का के कोच का निरिक्षण किया था। इस दौरान उन्होने सुकना से घूम स्टेशन तक टॉय ट्रेन के पटरी का भी मुआयना किया था।
वहीं, उन्होंने टॉय ट्रेन जल्द शुरू करने का प्रस्ताव डीएम को दिया था। वहीं, दार्जिलिंग के डीएम शशांक सेठी ने कहा कि डीएचआर की तरफ से टॉय ट्रेन चलाने के लिए उन्हें मिले प्रस्ताव को राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग के पास भेज दिया गया है।
अब टॉय ट्रेन कब से चलेगी यह ट्रांसपोर्ट विभाग तय करेगी। बताया गया है कि फ़िलहाल जॉय राइड के लिए टॉय ट्रेन चलायी जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खाश ख्याल रखते हुए 25 से 30 पर्यटको को ही एक बार में जॉइ राइड कराया जाएगा।मालूम हो कि कोरोना की वजह से गत मार्च महीने से टॉय ट्रेन का परिसेवा को बंद रखा गया है।
