सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के भुटकीहाट इलाके में ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम हामीद अली (60) बताया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हामीद अली गुरूवार को बलरामहाट से बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी भुटकीहाट इलाके में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते घटनास्थल पर ही हामीद अली की मौत हो गयी।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ट्रक को तलाश रही है।