सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज तीसरे दिन तीन जिलों के अधिकारियों के साथ उत्तरकन्या में बैठक की। जिसमें दार्जिलिंग,कूचबिहार और कालिमपोंग के जिले के अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीटीए को 175 करोड़ की सहायता की। कूचबिहार मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा जितेंद्र नारायण के नाम पर रखा, कालिम्पोंग के ग्राहन होम्स को नवीकरण के लिए 6 करोड़ रुपये देने की घोषण की।
दूसरी तरफ कूचबिहार के दिवंगत पत्रकार सुशांत गुहा के बेटे को नौकरी की नियुक्त पत्र कूचबिहार एसपी को सौंपा। वहीं, बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री ने 104 एकड़ जमीन एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंपा। उन्होंने दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के रिफ्यूजी लोगों को आरआर पट्टा प्रदान करने की घोषणा भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजवंशी भाषा एकेडमी को 5 करोड़, राजवंशी कल्चरल विकास बोर्ड को 10 करोड़ रूपये सहित कई छोटी- बड़ी घोषणाएं भी की।
वहीं, प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में उनके शासनकाल में जितना काम हुआ है। इससे पहले कभी नहीं हुआ था। फिर भी कुछ लोग आलोचना करते हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग आलोचना करते हैं वे पहले गुजरात और उत्तर प्रदेश को देखें। उसके बाद बंगाल की आलोचना करें। गुजरात और उत्तर प्रदेश में जिस तरीके की स्थिति है। उसकी तुलना में बंगाल में बहुत ज्यादा शांति और खुशी हैं।