वैक्सीन को ले सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड में दिखा तनाव का माहौल

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। वैक्सीन को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड में राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड में आज सीपीआईएम एवं तृणमूल कार्यकर्ता वैक्सीन को लेकर आपस में जबरदस्त वाद विवाद करते नजर आए।


तृणमूल कांग्रेस के नेता मुन्ना प्रसाद ने आरोप लगाया है कि सीपीआईएम की नेत्री एवं 43 नंबर वार्ड की पूर्व वार्ड पार्षद रागिनी सिंह हर काम में कुछ महिलाओं को लेकर विरोध करती है, तृणमूल नेता मुन्ना प्रसाद ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ वैक्सीन ही नहीं बल्कि इसके पहले भी जब राज्य सरकार की पहल पर लोगों को पट्टा देने का काम एवं घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा था उस समय भी सीपीआईएम के कुछ नेता एवं नेत्रियों की ओर से विरोध किया गया था और जब लोगों को मुफ्त में सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर वैक्सीन लगाया जा रहा है उस वक्त भी सीपीआईएम की ओर से विरोध किया जा रहा है।

हालांकि, तृणमूल नेता मुन्ना प्रसाद के ऊपर कटाक्ष करते हुए सीपीआईएम नेत्री रागिनी सिंह ने कहा है कि बुजुर्ग महिलाएं जब रात के 2:00 बजे से लाइन लग रही है तो उन्हें लाइन से निकाला क्यों जा रहा है, कुछ चुनिंदा लोगों को ही क्यों वैक्सीन दी जा रही है, पट्टा एवं पानी पर रागिनी सिंह ने कहा है कि अगर राज्य सरकार चाहती तो लोगों को पट्टा दे सकती थी पट्टे को लेकर तृणमूल सिर्फ राजनीतिक ही कर रही है और पानी के विषय को लेकर रागिनी सिंह ने कहा है कि पानी की समस्या का समाधान वामपंथ सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड ने किया है।


दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाने की विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *