कूचबिहार, 5 अगस्त (नि.सं.)। जमीन वापस करने की मांग में सोमवार को कूचबिहार उत्तर विधानसभा महीषबथान जमीन रक्षा कमिटी की तरफ से उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के घर के बाहर धरना दिया गया। स्थानीय किसानों का आरोप है कि महीषबथान इलाके में किसानों की करीब 70 बीघा जमीन पर तृणमूल कांग्रेस नेता द्वारा जबरन कब्जा कर घर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी के विरोध में आज किसानों ने प्रदर्शन किया।
जमीन रक्षा कमिटी की ओर से दीपंकर देव ने कहा कि 2018 से इस समस्या के बारे में कई बार पुलिस प्रशासन से लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी लिये अब लोग आंदोलन पर उतर आये हैं।
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि यह कार्य करने वाले भाजपा के कुछ लोग हैं। अगर जमीन पर कब्जा हुआ है तो, प्रशासन की सहायता लें।