नक्सलबाड़ी में निजी रिसॉर्ट के लोहे के गेट में दबकर कर्मचारी की रहस्यमय मौत, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

नक्सलबाड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। निजी रिसॉर्ट के लोहे के गेट में दबकर एक कर्मचारी की रहस्यमयी तरीके से मौत होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर नक्सलबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत हाथीघिसा के बिरसिंग जोत में सनसनी फैल गई है।बुधवार रात को कर्मचारी का शव बरामद किया गया है।मृतक का नाम सूरज लामा है। वह शिवखोला का निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरज पिछले 3 महीने से इस रिसॉर्ट में कुक का काम कर रहा था। बुधवार रात को लोहे का गेट उनके शरीर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि योजना के तहत सूरज की हत्या की गयी है। मृतक के ससुर का आरोप है कि इस पूरी घटना में कई लोग शामिल हैं। रिसॉर्ट के मालिक ने कहा कि मैं जब खाना खाने आया तो देखा कि सूरज लोहे का गेट में दबा हुआ है और उसकी मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद नक्सलबाड़ी पुलिस को सूचना दी गयी।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है। वहीं, आज जलपाईगुड़ी की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची है। चार सदस्यों की इस टीम ने आज घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। नमूना संग्रह के दौरान एसडीपीओ नक्सलबाड़ी, सीआई नक्सलबाड़ी सहित नक्सलबाड़ी थाने के अधिकारी उपस्थित थे। इस संबंध में एसडीपीओ नेहा जैन ने कहा कि फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet girişcasibom girişcasibom giriş