नक्सलबाड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। परिवार की अनुमति के बिना मरीज को मेडिकल में रेफर करने का आरोप निजी अस्पताल के खिलाफ उठे है।घटना को लेकर नक्सलबाड़ी में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। उत्तेजित भीड़ के हमले में एक निजी अस्पताल का एक कर्मचारी घायल हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद है। बताया गया है कि एक मरीज को ट्यूमर की सर्जरी के लिए नक्सलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
परिवार का आरोप है कि सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ था। लेकिन मरीज के परिजनों को बिना बताए मरीज को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन इस घटना को नाराजगी जताई। आज उत्तेजित भीड़ के हमले में अस्पताल का एक कर्मचारी घायल हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं,घटना की खबर पाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में निजी अस्पताल के अधिकारियों का दावा है कि मरीज को सभी नियमों का पालन करते हुए रेफर किया गया है। मरीज के परिवार ने मरीज कैंसर से पीड़ित है,यह बात छिपाई है।