पू. सी. रेल ने अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों अनुसार जागरुकता फैलाने तथा वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष तथा विभिन्न जोनल रेलवे के महाप्रबंधगण व्यक्गित रूप से निगरानी कर रहे हैं।
आपको बता दे कि पू.सी रेल कई कदम उठा चुकी है, जिनमें सभी स्टेशनों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए स्थानीय भाषाओं में नियमित उद्घोषणा। वायरस से बचने के लिए क्या करें अथवा क्या न करें को दर्शाने वाला विभिन्न भाषाओं में पोस्टर रेलवे कोचों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, बाजार, स्कूल, कार्यालयों, अस्पतालों इत्यादि, जहां रोजाना काम तथा यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में लोग एकत्रित होते हैं साथ ही प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए गए हैं।