विधाननगर, 8 अगस्त (नि.सं.)। विधाननगर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो राउंड कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद महमूदउल्लाह (25) है। बताया गया है कि शनिवार रात को सापटीगुड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को देखकर पुलिस को शक हुआ।
पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। तभी पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ा लिया। इसके बाद तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्तौल और दो राउंड ताजा कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।