अलीपुरद्वार, 25 नवंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कार्तिका हरबरी बस्ती में एक 16 वर्षीय नाबालिग भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
बताया गया है कि रविवार की रात छोटे भाई बिमान कुजूर का अपने बड़े भाई बाबूलाल कुजूर से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद बिमान ने अपने बड़े भाईपर पत्थर से वार कर दिया। कथित तौर पर ईंट से उसका सिर फोड़ दिया। बाबूलाल का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी भाई ने शव को ठिकाने लगाने के लिए 4 फीट का गड्ढा भी बनाया।
आज सुबह दूसरा भाई संजीव कुजू उठा तो उसने अपने बड़े भाई का खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घटना की खबर मिलते ही शामुकतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। बिमान कुजूर को गिरफ्तार कर लिया गया। शामुकतला थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।