सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। बाजार में सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई है। इससे मध्यम वर्ग के हाथ जल रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले-जिले में टास्क फोर्स ने बढ़ी कीमत पर लगाम लगाने के लिए निगरानी शुरू कर दी है। टास्क फोर्स ने गुरुवार को सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में भी अभियान चलाया। जिसके बाद थोक बाजार और खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमतों के बारे में जाना। वहीं, टास्क फोर्स के अधिकारियों ने थोक बाजार और खुदरा बाजार के व्यवसयियों से बात की।
इस दिन थोक बाजार में कई व्यवसयियों को बिक्री पर कमीशन कम करने के लिए कहा गया है। कुछ लोग सब्जियों की बिक्री पर अपना 8 फीसदी कमीशन भी रख रहे हैं। इसे घटाकर 3-4 फीसदी करने की बात कही गई।
इस बीच आरोप है कि खुदरा बाजार में सब्जियों की कीमत थोक बाजार की तुलना में लगभग दोगुनी है। हालांकि, इस दिन जब टास्क फोर्स खुदरा बाजारों में अभियान चलाया तो कुछ विक्रेताओं ने कथित तौर पर सब्जियों की कीमतें कम कर दी। बताया गया है कि टास्क फ़ोर्स का यह अभियान अगले कुछ दिनों तक शहर के विभिन्न बाजारों में जारी रहेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, सिलीगुड़ी के बाजारों में टास्क फोर्स का अभियान
11
Jul
Jul