सिलीगुड़ी, 16 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा ग्राम पंचायत के दारा गांव के बुद्ध मंदिर में बदमाशों ने बीती रात हाथ साफ कर दिया है। इस घटना से गांव वाले काफी ज्यादा चिंतित है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गुम्बा के प्रवक्ता ने मंदिर का ताला टूटा देखा।
वहीं, दान पेटी भी मंदिर से गायब था। यह देख उन्होंने आनन-फानन में इसकी जानकारी बागडोगरा पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान मंदिर के पास के जंगल से दान पेटी को पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बागडोगरा में एक साथ तीन घरों में चोरी का मामला ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। अब मंदिर में हुई चोरी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है।