बागडोगरा, 14 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा वन विभाग ने वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया। रविवार को बागडोगरा वन विभाग और जेएफएमसी के सदस्यों की पहल से तिरहाना इलाके में 1000 पौधे लगाए गए।
इस दिन शिशु, शिमुल सहित विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए। बागडोगरा वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया, डिप्टी रेंजर वांगटू लामा, बीट ऑफिसर विजय राय समेत अन्य उपस्थित थे। वन विभाग यह भी देखेगा कि पेड़ बड़े हो रहे है या नहीं।