फांसीदेवा, 21 अप्रैल (नि.सं.)। सब्जी लदी वाहन और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना फांसीदेवा के धामनागछ इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर बीती रात घटी है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार सिलीगुड़ी जा रहा था। तभी सब्जी लदी एक तेज़ रफ्तार वाहन के साथ बाइक का आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद सब्जी लदी वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को बरामद कर सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।
जिसके बाद सब्जी लदी वाहन को क्रेन की मदद से उठाकर अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि घटना की वजह से काफी देर तक यातायात ठप रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार रूट बदलने और सड़क पर रेडियम नहीं लगाने के कारण इस तरह की घटना घट रही है।